Adani Solar Campus Placement 2024 : Adani Solar कंपनी के तरफ से बड़ी रोजगार मेला का आयोजन

Adani Solar Campus Placement 2024 : Adani Solar कंपनी के तरफ से बड़ी रोजगार मेला का आयोजन हो रही है मध्य प्रदेश में जिसमें आईटीआई और डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास कैंडिडेट को रोजगार देंगे इस कंपनी का लोकेशन कच्छ गुजरात में है

अगर आप आईटीआई डिप्लोमा या ग्रेजुएट पास है और अदानी सोलर में जॉब करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका निकाल कर आई है ट्रेनिंग के रोल पर आपका जब रहने वाली है तो जो भी कैंडिडेट इंटरेस्टेड है दिए गए दिनांक और समय पर केंपस प्लेसमेंट में पहुंचे उसके बाद आपका सिलेक्शन हो जाएंगे

जॉइनिंग करने के लिए सबसे पहले आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा जिसमें आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना है कैंपस में उसके बाद बेसिक इंटरव्यू होंगे और इंटरव्यू के बाद आपका सिलेक्शन हो जाएंगे सिलेक्शन हो जाने के बाद जॉइनिंग करने के लिए कंपनी आपको कॉल करेंगे उसके बाद आपको कंपनी आकर जॉइनिंग करने पड़ेंगे

Adani Solar Campus Placement 2024

कंपनी का नाम:-  अदानी  सोलर

अदानी सोलर, अदानी समूह की सोलर पीवी विनिर्माण और ईपीसी शाखा है, जो भारत में विविधतापूर्ण संगठन है, जिसका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर है, जिसमें 6 सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियाँ शामिल हैं। सौर विनिर्माण क्षेत्र में हमारी उपस्थिति भारत के जलवायु लक्ष्यों में योगदान देती है और एक स्वस्थ ऊर्जा मिश्रण को अपनाने के इसके दृष्टिकोण को मजबूत करती है।

पद:-  प्रशिक्षु

नौकरी का स्थान :-  कच्छ, गुजरात

वेतन :-

  • आईटीआई पास: रु. 17,000/- प्रति माह
  • डिप्लोमा/बीएससी पास: रु. 18,500/- प्रति माह
  • उपस्थिति बाउंस : रु. 7,500/- (प्रत्येक 3 माह में)

योग्यता :- ITI, Diploma, BSC

  • ITI Trade : इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, डीएम, वेल्डर, एमएमवी, आरएसी, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स और सभी तकनीकी ट्रेडों में आईटीआई पास) या
  • डिप्लोमा Trade – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, केमिकल इंजीनियरिंग या

आयु सीमा :-  18 से 28 वर्ष (इस कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए और अधिकतम उम्र 28 साल होना चाहिए 28 साल से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट जॉइनिंग करने के लिए कैंपस में विकसित न करें)

आवश्यक दस्तावेज :-

  • फिर शुरू करना
  • 10th Marksheet
  • आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • Aadhar Card
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

चयन प्रक्रिया:-  लिखित परीक्षा और साक्षात्कार

कैम्पस साक्षात्कार विवरण:-

  • दिनांक :  29 नवंबर 2024
  • समय : 09:30 पूर्वाह्न
  • Campus Interview Location: शासकीय संभागीय आईटीआई सागर (म.प्र.)

ज्यादा जानकारी के लिए :  यहां क्लिक करें

अपना मनपसंद के जॉब पाए Click Hare
Premium JobsClick Hare

Latest Job Vacancy

Leave a Comment