ITI Campus Placement 2024 – अगर आप आईटीआई किसी भी ट्रेड से पास आउट है तो सुनहरा मौका निकाल कर आई है बड़ी रोजगार मेला लग रही है जिसमें चार कंपनी आ रही है तो अपना मनपसंद के जॉब करने के लिए सुनहरा मौका निकाल कर आई है इस कैंपस प्लेसमेंट में आने के बाद अपना मनपसंद के जब पा सकते हैं जो आईटीआई छात्र है उसके लिए सुनहरा मौका निकाल कर लिए
एक साथ चार कंपनी रोजगार मेला लग रही है अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग लोकेशन है जो कि गुड़गांव हरियाणा में कुछ कंपनी है और कुछ कंपनी सानंद अहमदाबाद में और कुछ कंपनी पुणे में है तो अलग-अलग लोकेशन में यह कंपनी रहने वाली है आपको जो भी लोकेशन पसंद आए जिस कंपनी में सैलरी पसंद आए उसे कंपनी में चूज कर सकते हैं और सेलेक्ट होकर जॉइनिंग कर सकते हैं
कंपनी का नाम और नौकरी का स्थान:-
- भारत सीट्स, गुरुग्राम
- टाटा मोटर्स, साणंद
- एनडीआर ऑटो, गुरुग्राम
- फिएट, पुणे
पद:- प्रशिक्षु
वेतन (8 Hours) :- अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग सैलरी पैकेज है जो नीचे हम डिटेल्स में बताएं सभी कंपनी के अलग-अलग सैलरी 8 घंटे के हम बताएं साथ में ओवर टाइम भी कंपनी में चलता है अगर आप ओवरटाइम करोगे तो सैलरी के साथ ओवर टाइम वाला रुपए जोड़कर Add होगा
- भारत सीट्स, गुरुग्राम: रु. 13,000/- प्रति माह
- टाटा मोटर्स, साणंद: रु. 14,500/- प्रति माह
- एनडीआर ऑटो, गुरूग्राम: रु. 12,600/- प्रति माह
- फिएट, पुणे: रु. 15,258/- प्रति माह
Overtime : ओवरटाइम का रुपया अलग से मिलेगा जो की सैलरी के साथ जोड़ कर दिया जाएगा
योग्यता:- आईटीआई पास (कोई भी ट्रेड)
अनुभव:- फ्रेशर्स
चयन प्रक्रिया:- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
आवश्यक दस्तावेज :-
- 10वीं की मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
कैम्पस साक्षात्कार विवरण:-
- तिथि – 26 नवंबर 2024
- समय – 09:00 पूर्वाह्न
- Campus Interview Location – डॉ. पंचू राम विश्वकर्मा आईटीआई, पदरचकोट, डोभी, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें