Dixon Technology India Limited : दिक्सन कंपनी में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, ITI, डिप्लोमा, Btech के लिए भर्ती

Dixon Technology India Limited : दिक्सन कंपनी सेक्टर 90 नोएडा वाले प्लांट में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा, Btech छात्र के लिए वैकेंसी जारी की है इस कंपनी में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग होते हैं| कंपनी में अभी 10 दिन से भर्ती लगातार चल रही है और यह भर्ती आगे 10 दिन तक चलेंगे तो जितने भी मेरे भाई इस कंपनी में जॉब करने के लिए इंटरेस्टेड है तो अच्छा समय है आप लोग बड़ी आसानी से अपना गांव से अपना टाउन से आकर इस कंपनी में जॉइनिंग कर सकते हैं

दिक्सन कंपनी में प्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों प्रकार के लड़के जॉइनिंग करने के लिए आ सकते हैं कंपनी में आपका जॉइनिंग बेसिक इंटरव्यू के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद डायरेक्ट जॉइनिंग हो जाएंगे

जो भी कैंडिडेट जॉइनिंग करने के लिए आ रहे हैं वह ऐसा ना सोचे कि मेरा जॉइनिंग नहीं होगा क्योंकि कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाता है सिर्फ डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करेगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद रिज्यूम चेक करने के बाद आपकी जॉइनिंग हंड्रेड परसेंट हो जाएगा

Dixon Technology India Limited Job Requirement 2024

कंपनी का नाम : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड

कंपनी का लोकेशन : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड. प्लॉट नंबर 6, 7, Phase 2, सेक्टर 90 नोएडा उत्तर प्रदेश

टोटल वेकेंसी : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में 500 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसमें लड़के लोग के लिए यह भर्ती है तो जितने भी मेरे भाई भारत के किसी भी राज्य के रहने वाले हैं और नोएडा उत्तर प्रदेश में मोबाइल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं उसके लिए सुनहरा मौका निकाल कर आई है यह भर्ती पूरे अभी 10 दिन तक चलेंगे इसीलिए आप लोग बड़ी आसानी से आकर कंपनी में जॉइनिंग ले सकते हैं

आयु सीमा : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में जॉब करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच में होना चाहिए अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप लोग जॉइनिंग करने के लिए नहीं आ सकते हैं और आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा है तो भी आप लोग जॉइनिंग करने के लिए नहीं आ सकते इसीलिए 18 साल से लेकर 35 साल के बीच में जो लड़का है वह जॉइनिंग करने के लिए आ सकते हैं

सिलेक्शन प्रोसेस : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए सभी प्रकार की डॉक्यूमेंट लेकर डायरेक्ट कंपनी के गेट पर आने पड़ेंगे क्योंकि यह भर्ती सीधी कंपनी के गेट से हो रही है इसीलिए दिए गए दिनांक और समय पर डायरेक्ट कंपनी के गेट पर पहुंचे आपका सिलेक्शन 100% हो जाएंगे

दिक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी में जॉब करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा, Btech छात्र आ सकते हैं जॉइनिंग करने के लिए अगर आप आईटीआई और डिप्लोमा किसी भी ट्रेड से पास आउट किए हैं आप आ सकते हैं आप फ्रेशर है या एक्सपीरियंस है आप लोग के जॉइनिंग हो जाएंगे

योग्यता : 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा, Btech

ड्यूटी : दिक्सन कंपनी में आपकी ड्यूटी 8 घंटे के साथ 3 घंटे ओवर टाइम रोज चैलेंज यानी की टोटल ड्यूटी 11 घंटे रोज आपको काम करने पड़ेंगे और महीने में आपको 26 दिन काम करने पड़ेंगे चार रविवार कंपनी बंद रहती है दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में दो शिफ्ट में काम करने पड़ेंगे रात और दिन शिफ्ट में

दिक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी में सैलरी पैकेज क्या है

दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में सैलरी पैकेज अलग-अलग क्वालिफिकेशन के अलग-अलग सैलरी पैकेज है सैलरी के साथ-साथ यहां पर आपको अटेंडेंस अवार्ड, नाइट अलाउंस, पंचिंग अवार्ड साथ में ओवर टाइम के पैसे मिलते हैं यहां पर काम करके आप अच्छी सैलरी उठा सकते हैं

अटेंडेंस अवार्ड : जब आप 26 दिन रेगुलर ड्यूटी करते हो उसके बदले में आपको अटेंडेंस अवार्ड दिया जाता है जो कि यहां पर ₹2500 दिया जाएगा

नाइट अवार्ड : कंपनी में ड्यूटी 26 दिन की होती है जिसमें 13 दिन में काम करने पड़ेंगे और 13 नाइट में काम करने पड़ेंगे तो यहां पर नाइट का अवार्ड दिया जाता है ₹1500 पर Month

पंचिंग अवार्ड : जब कंपनी में एंट्री करते हो तो उसे समय पांच करना पड़ता है जिससे अटेंडेंस पता चलता है रोज पंचिंग करने पर आपको अवार्ड दिया जाता है 550 रुपया पर महीना

  • 10Th, 12Th, Graduate (8 Hours) Salary : 10800/-M
  • Attendance Award : 2500/-M
  • Night Award : 1500/-M
  • Punching Award : 550/-M
  • Overtime 3 Hours daily : 3744/-M
  • Total 11 Hours salary : 19,114/-M (26 day working)
  • ITI (8 Hours) Salary : 11671/-M
  • Attendance Award : 2500/-M
  • Night Award : 1500/-M
  • Punching Award : 550/-M
  • Overtime 3 Hours daily : 4212/-M
  • Total 11 Hours salary : 20,433/-M (26 day working)
  • Diploma (8 Hours) Salary : 13147/-M
  • Attendance Award : 2500/-M
  • Night Award : 1500/-M
  • Punching Award : 550/-M
  • Overtime 3 Hours daily : 4680/-M
  • Total 11 Hours salary : 22,377/-M (26 day working)
  • Btech (8 Hours) Salary: 15000/-M
  • Attendance Award: 2500/-M
  • Night Award: 1500/-M
  • Punching Award: 550/-M
  • Overtime 3 Hours daily : 5280/-M
  • Total 11 Hours sary: 24,000/-M (26 day working)

Canteen Chargeable :- 16.50 ₹ (कंपनी में आपको एक टाइम भरपेट खाना मिलेंगे और रोज के आपकी सैलरी से ₹16.50 पैसे कटेंगे 16 रुपए 50 पैसे में आपको भरपेट एक टाइम रोज खाना मिलेंगे)

Bus facility : कंपनी में बस की फैसिलिटी कंपनी के तरफ से बिल्कुल फ्री है आपकी सैलरी से कोई भी पैसे नहीं काटेंगे इसीलिए आप इस फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं आप कंपनी से 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर दूर में रूम आप लेते हैं या दूर के रहने वाले हैं तो कंपनी के बस से आ जा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त

दिक्सन कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा

डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगेंगे ओरिजिनल के साथ फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट लगेंगे और नीचे हम आपको बताए हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

  • अपडेट रिज्यूम या बायोडाटा
  • आधार कार्ड ओरिजिनल के साथ फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड ओरिजिनल के साथ फोटो कॉपी
  • योग्यता के मार्कशीट ओरिजिनल के साथ फोटो कॉपी सभी योग्यता के मार्कशीट लाना अनिवार्य है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पर्सनल बैंक अकाउंट के फोटो कॉपी

यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए फॉर्मल ड्रेस पहन कर आए आपका सिलेक्शन हो जाएंगे

दिक्सन कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए इंटरव्यू कहां पर देना होगा

दिक्सन कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए डायरेक्ट कंपनी के गेट पर आए आपको आधार लोकेशन पर नहीं जाना है क्योंकि यह भर्ती सीधी कंपनी के गेट से हो रही है इसीलिए आपको सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट लेकर कंपनी के गेट पर आने पड़ेंगे दिए गए दिनांक और समय पर

इंटरव्यू लोकेशन : दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड. प्लॉट नंबर 6, 7, Phase 2, सेक्टर 90, नोएडा उत्तर प्रदेश

इंटरव्यू दिनांक : 17/12/2024 To 28/12/2024

इंटरव्यू समय : 7:00AM To 9:00AM

दिक्सन कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए कांटेक्ट कैसे करें

दिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी में जॉब करने के लिए हम आपको कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड कर रहे हैं अगर आप लोग ऊपर दिए गए जॉब इनफार्मेशन को ध्यान से पढ़े हैं और आप इस जॉब के लिए इंटरेस्टेड है तो दिए गए दिनांक और समय पर डायरेक्ट कंपनी के गेट पर आए उसके बाद नीचे जो हम कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड कर रहे हैं उसे नंबर पर आपको कॉल करना है

अगर आपको किसी भी जानकारी चाहिए जब से रिलेटेड या कंपनी से रिलेटेड टू नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं कॉल नहीं उठाने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं

Rajat Mishra : 9760343150, 8234098737

*यह जॉब बिल्कुल फ्री है जॉब के लिए किसी भी व्यक्ति को एक रुपया भी न दें

अपना मनपसंद के जॉब पाए Click Hare
Premium JobsClick Hare

Latest Job Vacancy

Leave a Comment