Hero कंपनी के द्वारा बड़ी रोजगार मेला बिहार में, अच्छी सैलरी वाली जॉब करने के लिए सुनहरा मौका

Hero Motocrop Limited Campus Placement 2024 : अगर आप आईटीआई पास है और अभी तक किसी कंपनी में काम नहीं किए हैं बिल्कुल प्रेशर है हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी सुनहरा मौका लेकर आई है बड़ी रोजगार मेला के आयोजन कर रही है बिहार में अगर आप सब इस कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका निकाल कर आई है कंपनी में Apprentice / FTE के रोल पर वैकेंसी निकली है

जो भी कैंडिडेट इस कंपनी में जॉब करने के लिए इंटरेस्टेड है दिए गए दिनांक और समय पर केंपस लोकेशन पर पहुंच कर इंटरव्यू दे बेसिक इंटरव्यू के साथ आपका सिलेक्शन हो जाएंगे उसके बाद जॉइनिंग करने के लिए आपको कंपनी जाने पड़ेंगे कंपनी का लोकेशन हरिद्वार में है

कैंपस में आपको सभी प्रकार की डॉक्यूमेंट ओरिजिनल के साथ फोटोकॉपी साथ में फॉर्मल ड्रेस पहनकर आपको जाना है कैंपस में जाने से पहले कुछ टर्म कंडीशन है जैसे आपकी क्वालिफिकेशन, Age क्राइटेरिया यह सब मैच होना चाहिए जो इसकी डिटेल्स नीचे हम बता दिए हैं

Hero Motocrop Limited Campus Placement 2024

जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03-12-2024 दिन मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, मैनपुरी एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हीरो मोटोकॉर्प नीमराना, अलवर राजस्थान द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त रोजगार मेले में इण्टरमीडिएट पास या वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 तक किसी भी ट्रेड से पास आउट महिला/पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और महिला अभ्यर्थियों की ऊचाई 145 से०मी० बजन 45 कि०ग्रा० एवं पुरूष अभ्यर्थी हेतु ऊचाई 162 से०मी० एव बजन 50 कि0ग्रा0 से कम नहीं होना चाहिए। कम्पनी द्वारा चयन होने के उपरान्त अभ्यर्थी को प्रतिमाह रू0 18,987-00 सी०टी०सी० है। जो अभ्यर्थी उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हो, वे उक्त दिनांक को अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, बायोडेटा एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10:00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, मैनपुरी में उपस्थित हों। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी का पंजीयन rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में चयन से सम्बन्धित प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थी चयन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान न करें।

Company Name :- Hero Motocorp Limited.

Job Location : Haridwar

Gender Required : Male & Female

Total Vacancy : 500 Vacancy

Position :- Apprentice / FTE

Salary :-

  • FTC salary (8 Hours)– 23626/-CTC, In hand Rs. 16387/- (In Hand) + PF, ESI + Canteen), etc.
  • Govt Apprentice Monthly In hand Stipend – Rs. 17936/- Approx

Qualification :- ITI

  • Trades Male – Fitter, Welder, Machinist, Turner, MMV, Tractor Mechanic, Diesel Mechanic, Electrician, Painter.
  • Trades Female : Only Fitter, Welder, Electrician, Machinist, Turner, mmv, Tractor Mechanic, Diesel Mech, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, RAC, Wireman, Painter, PPO, Sheet Metal, Mechanic Agriculture, Mechanic Air Condition, Mechanic (Scooter).
  • Year of Passing: 2022 to 2024

Experience :- Freshers

Age Limit :- 18 to 26 Years

Required Documents :-

  • Resume
  • 10th Marksheet
  • ITI Marksheet & Certificate
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Passport Size Photo

Selection Process :- Written Test & Interview

Campus Interview Details :

  • Date : 11 December 2024
  • Time : 09:30 AM
  • Venue : GOVT. ITI ARA, Dist-Bhojpur, Bihar 

For More Details :- Click Here 

अगर आप ऊपर दिए गए जॉब इनफार्मेशन को ध्यान से पड़े होंगे तो हीरो कंपनी के जॉब डीटेल्स के साथ यह केंपस कहाँ पर लगने वाले हैं किस तारीख और किस समय लगने वाले हैं यह सब डिटेल सबको मिल जाएंगे आप इसका पालन करें और जाकर कंपनी में जॉइनिंग करें

अपना मनपसंद के जॉब पाए Click Hare
Premium JobsClick Hare

Leave a Comment